The YWN News

The YWN News

वोट देते हुए VIDEO वायरल करना पड़ा महंगा, कलेक्टर के निर्देश पर FIR हुई दर्ज, इधर रायपुर में फर्जी मतदाता गिरफ्तार.

Views: 1101
Spread the love
Read Time:1 Minute, 22 Second

बिलासपुर। मतदान केंद्र से वोट डालने VIDEO बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। वायरल VIDEO के आधार पर FIR दर्ज किया गया है। दरअसल सिविल लाइन इलाके में एक बूथ में वोट डालते हुए एक युवक ने खुद ही VIDEO बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

CG NEWS: युवक ने मतदान के दौरान EVM से वोटिंग और VVPAT के पेपर स्लिप का वीडियो वायरल किया था। सोशल मीडिया में वायरल VIDEO पर बड़ा एक्शन हुआ है। सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर ID संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। विशिष्ट अभ्यर्थी के पक्ष में मत मांगने को लेकर ये एफआईआर दर्ज की गयी है।

 

CG NEWS: इस मामले कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर को शिकायत मिली थी। सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 128 और 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मामला दर्ज किया है।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed