Views: 2065
Read Time:1 Minute, 12 Second
*कलेक्टर और एसपी ने बाल विवाह रोकथाम की अपील की*
बिलासपुर/9 मई 2024/कलेक्टर अवनीश शरण ने कल अक्षय तृतीया में होने वाले बाल विवाह की संभावना के मद्देनजर अपील जारी करते हुए बाल विवाह रोकथाम अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
जिला प्रशासन और यूनिसेफ द्वारा बाल विवाह रोकथाम पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसमे यूनिसेफ के स्वयं सेवकों द्वारा बाल विवाह की संभावना वाले क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,अभियान की सराहना करते हुए कलेक्टर ने बाल विवाह की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी सबंधित विभागों को देने की अपील की है।
एसपी श्री रजनेश सिंह ने भी बाल विवाह रोकथाम के लिए अपील करते हुए इसे गंभीर अपराध बताया और इसकी सूचना विभाग को देने की अपील की।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य