The YWN News

The YWN News

ऐसी औलाद,से तो बे औलाद रहना अच्छा, है महज 1500 सौ रूपये के लिए अपने ही बूढ़ी माँ की कर दी हत्या, कलयुगी, बेटे को कोटा पुलिस,ने किया गिरफ्तार,

Views: 1237
Spread the love
Read Time:3 Minute, 47 Second

*बुढे माँ की नृशंस हत्या करने वाले कलयुगी बेटे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

*मां से अपना 1500 रुपए वापस मांग करने पर, पैसा नहीं देने पर ईंट से वारकर की गई हत्या*

*घटना के बाद से आरोपी का जंगल में छुपे होने की सूचना पर जंगल को चारों तरफ से घेराबंदी कर घटना के 02 घण्टे के अंदर आरोपी को पकड़ा गया।*

बिलासपुर पुलिस लगातार हत्या/लुट/बलात्कार करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में हत्या/लुट/बलात्कार करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 29.05.2024 को थाना प्रभारी कोटा श्री रजनीश सिंह को सूचना मिला की ग्राम पटैता के कोरीपारा में एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा पुलिस दलबल के साथ मौके पर रवाना होकर घटनास्थल पहुंचा। घटनास्थल कोरीपारा में महिला मृत हालत में पड़ी थी। परिजनों से पूछताछ करने पर बताया कि प्रेम यादव उर्फ सलसलहा यादव द्वारा अपनी मां स्व. कुंती बाई पति स्व‌. मोहन लाल यादव उम्र 60 साल साकिन कोरीपारा से मारपीट कर हत्या कर जंगल की तरफ भाग जाना बताए जाने पर तत्काल कोटा पुलिस द्वारा जंगल के चारों तरफ घेराबंदी कर जंगल में लगातार 02 घंण्टे तक खोजबीन पतातलाश दौरान पटैता-कोरी जंगल में आरोपी प्रेम यादव ऊर्फ सलसलहा यादव पिता स्वर्गीय मोहन यादव उम्र 34 साल साकिन कोरीपारा पटैता थाना कोटा जिला बिलासपुर को घटना के 2 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ दौरान मां कुंती बाई को आरोपी द्वारा दिए 1500 रुपए वापस माँगने पर उसकी माँ कुंती बाई द्वारा राशन ख़रीदने में खर्च कर देने और पैसा नहीं होना बताया . पैसा नहीं देने पर ईट से वारकर हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 30.05.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा थाना प्रभारी और स्टाफ़ की सराहना की है ।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह,प्र.आर.रविंद्र मिश्रा, सनत पटेल, आरक्षक भोप साहू, खेंमंत पाल, शैलेन्द्र दिनकर, धीरज जायसवाल, संजय कश्यप, रवि राजपूत, संजय श्याम, सुशील बंजारे म.आर. दीपिका लोनिया का सराहनीय योगदान है।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed