थाना सरगांव जिला मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ देसी पिस्टल बिक्री करने आया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक बिना नम्बर के अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद
मुंगेली छत्तीसगढ़ : घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19/07/24 को सुबह 5 बजे थाना सरगांव की पेट्रोलिंग पार्टी सउनि नरेश साहू के नेतृत्व में रात्रि गस्त कर रही थी पेट्रोलिंग दौरान नेशनल हाइवे स्थित बुखारी पेट्रोल पंप मोहभट्टा के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया।
जिससे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहा था जिसने अपने नाम नरेंद्र धुर्वे पिता मंडल धुर्वे निवासी राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर बताया मौके पर उपस्थित गवाहों के सामने बताया कि वह अपने मित्र के साथ अपाचे मोटरसाइकिल से अनूपपुर से देसी पिस्टल रायपुर में बिक्री करने के लिए आया है और पिस्टल को वही नीचे घास में छुपा कर रखा है।

जिसपर तत्काल पुलिस द्वारा आरोपी के निशानदेही पर देशी पिस्टल बरामद किया गया और धारा 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया जिसकी भी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य