
विद्यालय में पौधरोपण अभियान को प्रेरित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें पौधरोपण तथा इस से संबंधित विषय पर पोस्टर निर्माण जैसी कई गतिविधियां प्रमुख रहीं । छात्र -छात्राओं द्वारा सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर सहभागिता दी गई।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक द्वारा यह संदेश दिया गया कि इस दिन का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है जिससे हमारी धरा हरी – भरी और प्रदूषण मुक्त बनी रहे, हमें सदैव पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार रहना चाहिए।
सभी गतिविधियों के अतिरिक्त विद्यालय में वार्षिक कैलेंडर के अनुसार पूर्व निर्धारित सदन आधारित समूह गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, कक्षा 3 से कक्षा 12वीं तक की छात्र- छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।
विद्यालय के आर्यभट्ट सदन द्वारा ‘उठा है तूफान जमाना बदल रहा है’, एडिसन सदन द्वारा गीत’ प्यार की गंगा बहे’, कलम सदन द्वारा गीत ‘ जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा’ एवं टैगोर सदन द्वारा गीत ‘ कदम कदम बढ़ाए जा’ पर वाद्य यंत्रों सहित दीप्तिमान तथा उत्तम प्रस्तुति दी गई , प्रतियोगिता का निर्णय प्राचार्य डॉक्टर बसन्त कुमार तिवारी की अध्यक्षता में वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षिका सुश्री दिशानी चटर्जी एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री अकूतो शोहे, जो की सेवानिवृत सैन्य अधिकारी हैं द्वारा किया गया।
Average Rating
More Stories
अतिक्रमण पर कार्यवाही करने गए अकर्मण्य गाली से भागे, सक्षम अधिकारियों के चेहरे पर क्यों नज़र आई बेबसी, उदासीनता और लाचारी?
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल