
ऐसा ही मामला बिलासपुर स्मार्ट सिटी के वार्ड नंबर 1,2 और 3 से आया है जहां उसलापुर ओवर ब्रिज के पास से सकरी ओवर ब्रिज तक जनता के खून पसीने की कमाई का सरकारी खजाने से लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करके रोड का निर्माण किया गया है डिवाइडर भी बनाया गया है जिसमें स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई है जो कभी रात में जलती ही नहीं है और आए दिन रात के अंधेरे में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।
जहां जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कई घरों का चिराग बुझ रहा है तो कई परिवार बिखर जा रहे हैं, जनता के पैसे से लग्जरी गाड़ी में घूमने वाले जनप्रतिनिधियों को न जनता की फिक्र है और न ही जनता के सेवा के बदले हर महीने वेतन झोंकने वाले कुंभ करणी नींद में सोए जिम्मेदार अधिकारियों को…..
दुर्भाग्य की बात है कि बिलासपुर मुख्यालय का यह हाल है सड़कों की बात करें तो कुछ महीने में ही उसलापुर ओवर ब्रिज से लेकर सकरी ओवर ब्रिज तक सड़कों के ऊपरी परत उखड़कर छोटे-छोटे कंकड़ों में तब्दील हो रहे हैं या यू कहे बरसाती पानी में धुल जा रहे हैं आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस कदर नींद में है कि खुले आंखों से देखा जा रहा भ्रष्टाचार भी इन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दिखाई नहीं दे रहा है।
लोग बताते हैं…. खूब भ्रष्टाचार किया...
बिलासपुर के वार्ड नंबर १,२ और ३ में और इस मार्ग से आने जाने वाले लोग बताते हैं कि स्ट्रीट लाइट शुरुआत में चुनाव की वजह से कुछ दिन जल रहे थे पर अचानक से बंद होने के बाद कई महीनो से बंद ही है कई बार जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी कर चुके हैं फिर भी उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है अंधेरे में लोग आवागमन के लिए मजबूर है और हादसों का शिकार हो रहे हैं। लोग तो यह भी बोल रहे हैं कि इस निर्माण कार्य में खूब भ्रष्टाचार हुआ है बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को खूब पैसा खिलाया गया है इसीलिए कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और जिन्होंने यह निर्माण किया है वे जनता का पैसा खाकर खूब ऐश कर रहे हैं अब जनता के इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो वह अधिकारी, जनप्रतिनिधि और निर्माण करने वाला ही जाने…?
जिम्मेदारों की लापरवाही रोज देती है सड़क हादसों को न्योता…
अब देखने वाली बात होगी कि खबर प्रसारित होने के बाद क्या जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि कुंभ करनी नींद से जागते हैं सकरी-उसलापुर क्षेत्र में निवास करने वाले लोग व मुंगेली, तखतपुर, कोटा, पंडरिया, कवर्धा क्षेत्र से बिलासपुर शहर आने वाले लोगों का कुछ भला होता है या नहीं…य यूं ही दर्दनाक हादसों का शिकार होते रहेंगे ?
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य