The YWN News

The YWN News

कोटा विधानसभा में आज़ाद युवा संगठन का स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न..

Views: 1211
Spread the love
Read Time:4 Minute, 13 Second

कोटा विधानसभा में आज़ाद युवा संगठन का स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न…

 

Bilaspur Chhattisgarh : कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगीपुर के ग्राम उमरमरा में आज़ाद युवा संगठन का स्थापना दिवस का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन प्रमुख इशहाक क़ुरैशी ने कहा की संगठन विगत 25 वर्षो से बिलासपुर, जांजगीर चाँपा, एवं गोरेला पेंडरा मरवाही जिला के विभिन्न ग्रामो मे गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा एवं दुःखी पीड़ितों की हक अधिकारों की आवाज़ बुलंद करते हुए शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए उनकी मांगो को पूर्ण कराने का कार्य करते हुए आ रहा है।

श्री कुरैशी ने कहा कि कई बार प्रशासन द्वरा ग्रामो की मूलभूत सुविधाएं एवं जनता के हक अधिकार एवं न्याय देने मे अडियल रवैया अपनाने पर संगठन को उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ा है जिसके तहत धरना एवं चक्काजाम जैसे आंदोलन कर के जनता का हक अधिकार एवं मूलभूत अधिकार को दिलाने का कार्य किया गया है। जिसके तहत मुझे और मेरे साथियों को लगभग 12 से अधिक चक्काजाम जैसे केस लड़ना पड़ा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगठन जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उर्वशी पालेकर द्वरा कहा गया की आज़ाद युवा संगठन आम जनता के बीच अपनी पहचान और विश्वास को लगातार बनाते आ रहा है, जिसके चलते संगठन मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज प्रदेश के विभिन्न जिलों मे आज़ाद युवा संगठन के लगभग 28 से 30 हजार सदस्य मौजूद हैं। एवं संगठन में सक्रिय रूप से जुड़ कर संगठन को मजबूती प्रदान करते आ रहे हैं। इसी प्रकार कोटा ब्लाक अध्यक्ष श्री सगन सिंह राज ने भी सभा को संबोधित करते हुए संगठन की एकता और अखंडता को बनाय रखने की अपील करते हुए सभी सदस्यों में उर्जा का संचार किया।

सभा मुख्य रूप से ग्राम पंचायत जोगीपुर, नवापारा, मिठू नवागांव, धोंराभाठा, धरमपुर के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। जिसमे मुख्य रूप से श्रीमती रतन बाई पाव, रामप्यारी बाई, चंद्रिका गंधर्व, लक्ष्मीन बाई धुर्वे, चंद्रिका बाई ओट्टी, सुधेश बिनझवार, गोपाल बिनझवार, लक्ष्मीन बाई बिनझवार, सविता बिन्झवार, खुसियाली बाई बिन्झवार,मंगल सिंह राज, सुमन सिंह मरकाम, तुलसी बाई धुर्वे, गिरजा बाई राज, फुलबाई मरावी, सहोदरा बाई श्याम, बनवासा बाई ओट्टी, बसंत कुमारी मरावी, उमेंद्र शर्मा, लीला बाई राज, सुशील कुमार श्रीवास, जीवन सिंह राज, हिरोंदिन बाई, रामफल राज, अशोक सिंह धुर्वे, मुकेश सिंह राज, अश्वनी खुसरो, मिलाप सिंह मरावी, प्रभा बाई राज, दुर्पति बाई राज, कृष्णा बाई मरावी, ईश्वरी बाई राज, मालती बाई राज, रघुनंदन सिंह राज, बिल्सी बाई राज, आदि बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed