कोनी –बेलतरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लिए समर्पित,- त्रिलोक श्रीवास (कोनी क्षेत्र में करोड़ों के दर्जनों विकास कार्यों का भूमि पूजन संपन्न) कोनी का पूरा अनचल हो या बेलतरा विधानसभा क्षेत्र हो पद में रहते हुए भी या बिना पद के भी आम जनता के व्यक्तिगत और सामूहिक, जनहित कार्यों के लिए सदैव समर्पित भाव से रहकर उनके कार्यों को संपूर्ण करiने विकास करने के लिए मैं मेरा परिवार प्रयासरत है, कोनी और बेलतरा के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोग समर्पित हैं ,आज का दिन इस प्रक्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है,
आज करोड़ों रुपए के दर्जनों कार्यों का भूमि पूजन हो रहा है, जो कोनी क्षेत्र के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, यह बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक-जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-1, मार्गदर्शक- पार्षद वार्ड क्रमांक 68 ,नगर निगम बिलासपुर ने नगरपालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 68 में दर्जनों कार्यों की भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव ने कहा नगर निगम के 70 वार्ड में उनके कार्यकाल में सर्वाधिक कार्य हुए हैं और उनमें भी वार्ड क्रमांक 68 कोनी अग्रणी रहा है, इस अवसर पर कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र पांडे व्यiसनारायण पांडे ,राजू पटेल आदि ने संबोधित किया, कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अनिल श्रीवास एवं आभार प्रदर्शन श्री दीपक यादव ने किया,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोकश्रीवास, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 योगिताआनंद श्रीवास, जनक पांडे राजू ,सुनील सोनवानी दिनेश चंद्र मिश्रा जगदेव यादव बलदाऊ पटेल तिरुपति नायडू राजेंद्र तिवारी प्रफुल्ल दुबे विशाल जयसवाल मुकेश नायक अनिल पटेल राजू यादव राजकुमार पटेल संतोष यादव महेश मरावी इमरान खान शाहिद खान श्रीमती सुशीला टंडन अंबुज अग्निहोत्री हरनारायण पांडे श्री राजेंद्र मिश्रा मनोज श्रीवास इंद्रेश श्रीवास रामकुमार शाली सोखी लाल सरवन श्री रमेश तिवारी सुखीराम यादव आशु केवट राहुल श्रीवास दीपक श्रीवास संजय श्रीवास हर्ष कश्यप सुरेश यादव संजय केवट भजन गढ़वाल अर्जुन पटेल गोविंद पटेल रानू पटेल जग्गू पटेल फूलचंद पटेल घितेश्वर पटेल देवेंद्र पटेल फट्टे पटेल आनंद केवट राजू दास मानिकपुरी किशन बघेल सत्यालाल मोहन पटेल दुर्गेश पटेल मनोज दास मानिकपुरी रामकुमार केवट उमेश शुक्ला श्यामू पटेल दिल हरण यादव राजकुमार राव अजीम खान संतोष नायडू छत्तीसगढ़ थी मंदाकिनी सारथी श्रीमती जानकी पटेल राजू यादव संतोष यादव वागले यादव नानू यादव समारोह यादव शिवम यादव रामचरण गढ़वाल शीतल गढ़वाल मनमोहन पटेल रिंकू गढ़वाल छोटी बघेल मधु पटेल प्रभात तिवारी रानू मानिकपुरी श्रीमती उषा श्रीवास कांति पटेल शारदा पटेल किरण निर्मल कल लाल यादव जून आयुक्त भूपेंद्र उपाध्याय इंजीनियर आशीष गुप्ता मेंसर सोनवानी रविंद्र पटेल शक्ति यादव गोलू सोनवानी अनिल कश्यप गोविंद यादव राजेंद्र यादव राजेंद्र श्रीवास सत्येंद्र दुबे पथ किशन अनिल मयंक ध्रुव नरेश यादव समीर दास गंगू पटेल शिव यादव सहित हजारों जन् उपस्थित थे.
Average Rating
More Stories
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू की सीएसपी ने पकड़ी गिरेहबा हुई धक्का-मुक्की, पुलिस के रवैये पर बवाल..
रायपुर दक्षिण में जीत पर बोले मुख्यमंत्री, प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर, कांग्रेस को जितने मत नहीं मिले उससे ज्यादा मतों से भाजपा की विजय,
दक्षिण विधानसभा की जनता ने बताया विष्णु का सुशासन ही उनकी पहली पसंद – श्यामबिहारी जायसवाल, दक्षिण विधानसभा उपचुनाव प्रभारी श्री जायसवाल ने किया मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीगण का आभार