The YWN News

The YWN News

Bilaspur : छत्तीसगढ़ कूर्मि-चेतना मंच 10 को मनाएगा सरदार पटेल जयंती कृषि यूनिवर्सिटी में होगा जयंती समारोह…

Views: 1012
Spread the love
Read Time:2 Minute, 32 Second

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच 10 नवम्बर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती मनाएगा। सरदार पटेल जयंती समारोह का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय सभागार में किया जा रहा है। इस दौरान विचार गोष्ठी, विद्यार्थी व विशिष्ट प्रतिभा सम्मान, सामाजिक कार्यकर्त्ता गौरव बोध सम्मान और 31वां कूर्मि सामाजिक वार्षिक अधिवेशन का आयोजन होगा। इस मौके पर कूर्मि चेतना पंचांग 2025 का विमोचन भी किया जाएगा।

बिलासपुर प्रेस क्लब में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान मंच के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार गहवई ने बताया कि संगठन की स्थापना 18 अप्रैल 1993 में हुई थी। इसके बाद से लगातार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मंच का मुख्य उद्देश्य समाज की सभी इकाइयों को एकजुट करना है। इस दिशा में लगातार प्रयास का ही नतीजा है कि समाज की 25 उप जातियां अब आपस में रोटी-बेटी का संबंध निभा रही हैं। अगर किसी की शादी दूसरे समाज में होती है, तो उस पर लगने वाले आर्थिक दंड को समाप्त कर दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज के युवा बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ही 10वी-12वी व पीएससी में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है। इस दौरान किसान सम्मान भी दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर को कार्यक्रम का पहला सत्र सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें पटेल जयंती, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, विचार प्रवाह, संगठन प्रतिवेदन और कूर्मि चेतना पंचांग का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक व अध्यक्षता लक्ष्मी कुमार गहवई करेंगे।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed