बिलासपुर प्रेस क्लब में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान मंच के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार गहवई ने बताया कि संगठन की स्थापना 18 अप्रैल 1993 में हुई थी। इसके बाद से लगातार समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मंच का मुख्य उद्देश्य समाज की सभी इकाइयों को एकजुट करना है। इस दिशा में लगातार प्रयास का ही नतीजा है कि समाज की 25 उप जातियां अब आपस में रोटी-बेटी का संबंध निभा रही हैं। अगर किसी की शादी दूसरे समाज में होती है, तो उस पर लगने वाले आर्थिक दंड को समाप्त कर दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज के युवा बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ही 10वी-12वी व पीएससी में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है। इस दौरान किसान सम्मान भी दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर को कार्यक्रम का पहला सत्र सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें पटेल जयंती, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, विचार प्रवाह, संगठन प्रतिवेदन और कूर्मि चेतना पंचांग का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक व अध्यक्षता लक्ष्मी कुमार गहवई करेंगे।
Average Rating
More Stories
बिलासपुर : कमीशन के दम पर चल रहा ‘चावल कन्वर्जन’ खेल! मिलर्स से 107 रुपए प्रति क्विंटल की अवैध वसूली का आरोप..
Chhattisgarh : अब कैसे उठेगी डोली, इस आग ने पिता के अरमान राख किए….
बीएससी नर्सिंग में प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन