The YWN News

The YWN News

अंधकार में रह रहे ग्रामीण, रौशनी मिलने से हुए खुशहाल… ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, सी.ई.ओ. क्रेडा व टीम के प्रति प्रकट किया आभार…

Views: 896
Spread the love
Read Time:4 Minute, 45 Second

आजादी के बाद पहली बार जिला नारायणपुर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओरछा में क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर हाई मास्ट से पहुंची रौशनी

अंधकार में रह रहे ग्रामीण, रौशनी मिलने से हुए खुशहाल…, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, सी.ई.ओ. क्रेडा व टीम के प्रति प्रकट किया आभार…

 

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में क्रेडा द्वारा प्रदेश में वृहत स्तर पर ऊर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोतों विशेष तौर पर सौर ऊर्जा से संबंधित संयंत्रों की स्थापना की जा रही है। क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा के नेतृत्व में ये संयंत्र ना केवल प्रदेश के मैदानी स्तर पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ क्रेडा द्वारा स्थापित किया जा रहा है अपितु बड़ी संख्या में ये संयंत्र उन क्षेत्रों में भी स्थापित किये जा रहे हैं, जहां विशेष दुर्गमता और नक्सल प्रभावित होने के कारण आजादी के बाद अब तक इस प्रकार का कोई प्रयास तक नही हो सका।

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री 2004.11.26 21:00 श्री साय के महत्वाकांक्षी ‘नियद नेल्लानार योजना से प्रदेश के ऐसे ही ग्राम मसपुर जो कि विकासखंड ओरछा जिला नारायणपुर में स्थित है, के घोटुल में रात्रिकालीन निर्बाध प्रकाश व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना क्रेडा द्वारा की गई है।

इसके आलावा प्रदेश के इसी प्रकार के अन्य पहुंचविहीन स्थलों जैसे जिला नारायणपुर के ओरछा विकासखंड के ग्राम मेटानार, कस्तूरमेट एवं हिकपाड़ इत्यादिके निवासरत् रहवासियों को भी रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना क्रेडा द्वारा की गई है। इसी प्रकार क्रेडा द्वारा इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में भी 4.8 कि. वॉ. क्षमता के सोलर पावर प्लांट्स की भी स्थापना की गई है, जिससे अब किसी भी समय विद्युत आपूर्ति के अभाव में इनदुर्गम क्षेत्रों के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नही होना पड़ेगा।

क्रेडा द्वारा ये सभी संयंत्र जिन क्षेत्रों में लगाए गये हैं ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां घोर नक्सल गतिविधियों के कारण अधिकारी भी जाने से कतराते हैं। संभवतः इसी वजह से आज तक किसी भी विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में विकास की पहल बड़ी मुश्किल से हो पाती है। इन क्षेत्रों में क्रेडा द्वारा विशेष पहल करते हुए सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना से वहां के स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है एवं उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री तथा क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा व क्रेडा की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

अब उन्हे यह यकीन है कि जिस तरह माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए क्रेडा से पंजीकृत एजेंसी एवीएम इंटरप्राईजेस द्वारा दूरगामी क्षेत्रों में सभी बाधाओं को पार करते हुए सोलर हाईमास्ट और सोलर के अन्य संयंत्रों की स्थापना की गई है, इसी प्रकार अब अन्य विभागों की योजनाएं भी उनके क्षेत्रों तक पहुंच पायेगी।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed