The YWN News

The YWN News

बिलासपुर स्मार्ट सिटी के वार्ड नंबर 14 स्थित सर्व मंगला बिहार कॉलोनी का हाल _बेहाल __कई तरह के कीड़े _मकोड़े, जहरीले सांप, बिच्छू

Views: 104
Spread the love
Read Time:4 Minute, 47 Second

सर्व मंगला बिहार कॉलोनी का हाल _बेहाल __

   नगर निगम बिलासपुर के वार्ड नंबर 14 मे उसलापुर रेलवे स्टेशन के सामने, महर्षि स्कूल रोड मे “सर्व मंगला बिहार कॉलोनी”स्थित है, साईं प्रभा अपार्टमेंट भी इसी कोलोनी के अंतर्गत आता है । इस कॉलोनी मे 22,23 स्वतंत्र मकान तथा साई प्रभा अपार्टमेंट के 48 फ्लैट मिलाकर लगभग 250 लोग निवास रत हैं । कॉलोनी से बाहर पानी के निकासी की कोई स्थाई व्यवस्था न होने से कॉलोनी का प्रस्तावित गार्डन पूरी तरह से बारहों महीने कीचड़ से भरा गंदा तालाब बना रहता है, कई तरह के कीड़े _मकोड़े, जहरीले सांप, बिच्छू लगातार निकलते रहते हैं ।

कॉलोनी वासियों के लगातार अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया,परन्तु आधे निर्माण के बाद बशीर खान वगैरह की प्राइवेट जमीन होने के कारण कार्य स्थगित कर दिया गया । अभी पिछले दिनों हुई वारिस के कारण पूरी कॉलोनी में पानी भर गया था, इस पर कॉलोनी निवासियो के अनुरोध पर आगे कच्ची नाली की खुदाई करके कुछ राहत पहुंचाई गई, परन्तु इस लगभग 1.5 ft चौड़ी नाली से समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो सकता। इससे कॉलोनी के निस्तार का पानी एवं हल्की _फुल्की बरसात का पानी किसी तरह धीरे _धीरे निकल सकता है किन्तु स्थाई समाधान के लिए इसके प्राकृतिक जल वहाव को ही सही ढंग से उपयोग में लाना होगा ।

इस कॉलोनी का प्राकृतिक जल बहाव गिरधर कॉलोनी से होकर जाता था, परंतु गिरधर कॉलोनी को लगभग 05 ft ऊंचा करके बनाया गया है,इस कारण प्राकृतिक जल बहाव में रुकावट पड़ गई है।

अब इसके लिए लगभग 07,08 ft गहरा नाला खोदकर पानी निकासी की व्यवस्था बनानी पड़ेगी, अर्थात 07,08 ft गहरे नाले की खुदाई और उसके ऊपर कॉलोनी की सड़क बनानी पड़ेगी, जिससे गिरधर विहार कॉलोनी वासियों को आने जाने की दिक्कत भी नहीं होगी, तथा नीचे से पानी भी निकलता रहेगा, लगभग 500 मीटर लंबाई तक नाले का निर्माण करना पड़ेगा फिर आगे पुराना प्राकृतिक बहाव का क्षेत्र मिल जायगा।

यद्यपि प्रशासन को इस बात की जानकारी है और पिछले साल प्रशासन द्वारा गिरधर विहार कॉलोनी के कॉलोनाइजर को नोटिस भी जारी किया गया था, पंरतु उसके बाद क्या कार्यवाही हुई इस बाबत कुछ ज्ञात नहीं हो सका।

कॉलोनी वासी पुनः प्रशासन से अनूरोध करते हैं कि प्रथम तो वर्तमान अधूरी नाली को पूरा करवाया जाए और फिर स्थाई समाधान हेतु गिरधर कॉलोनी की सड़क के नीचे से लगभग 07 ft गहरा और 500 मीटर लंबे नाले निर्माण की कार्यवाही की जाए, ताकि सर्व मंगला बिहार के ही साथ _साथ निकटवर्ती कॉलोनी वासियों की भी समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

वर्तमान में कॉलोनी की नाली पूरी तरह से कीचड़ और गंदे पानी से लबालब है, प्रस्तावित गार्डन पूरी तरह से घास _फूस एवं कचड़े से भरा गंदा तालाब बना हुआ है, कॉलोनाइजर द्वारा अभी तक गार्डन का निर्माण नहीं करवाया गया है, लगभग 10 वर्षों से कॉलोनी में लोग रह रहे हैं परन्तु नाली, गार्डन, सड़क सभी काम अधूरे पड़े हुए हैं।

      अस्तु सभी कॉलोनी वासी प्रशासन से त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थायी समाधान हेतु बारम्बार प्रार्थना कर रहे हैं।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed