Views: 701 
Read Time:59 Second
- एसएसपी रायपुर संतोष सिंह द्वारा किया गया औचक निरीक्षण
- थाना ख़मतराई व चेकिंग पॉइंटो का किया गया औचक निरीक्षण
रायपुर : एसएसपी संतोष सिंह रात में निकल औचक थाना ख़मतराई पहुंचे और थाना का निरीक्षण किया l उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग को चेक करने के साथ ही थाने के दस्तावेजो का अवलोकन किया और थाने के अधि./कर्म. को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही मरीन ड्राइव, जय स्तम्भ चौक, एन आई टी के सामने और अन्य चेक पॉइंट का जायजा लिया।
इस दौरान सी एस पी आज़ाद चौक/ उरला अमन कुमार झा व सी एस पी सिविल लाईन अजय कुमार उपस्थित रहे ।

Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है