
महिला एवं बाल विकास विभाग में ट्रांसफर अनुशासनहीनता के आरोपों के बावजूद शैल ठाकुर की रायपुर में नियुक्ति क्यों?
दुर्ग छत्तीसगढ़ : महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ जिला महिला बाल विकास अधिकारी शैल ठाकुर पर लगातार विवादों का साया मंडरा रहा है। 2022 में रायपुर में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यकाल के दौरान शैल ठाकुर ने संविदा नियमों की अनदेखी करते हुए 9 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी थीं। यह मामला माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर तक पहुंचा, जहां इन कर्मियों ने संविदा सेवा समाप्ति आदेश को चुनौती दी।
हाईकोर्ट का फैसला
माननीय उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में शैल ठाकुर के फैसले को रद्द कर संविदा कर्मियों को न्याय प्रदान किया। अदालत ने स्पष्ट किया कि सेवा समाप्ति का आदेश नियमों के विरुद्ध था।
कल्पना साहू का मामला
रायपुर कार्यकाल के दौरान शैल ठाकुर का एक और विवाद सामने आया। जुलाई 2022 में शासकीय बालिका गृह में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ कल्पना साहू ने अपना त्यागपत्र दे दिया था। इसके बावजूद शैल ठाकुर ने मार्च 2023 तक उनकी संविदा सेवा का आदेश जारी करवा दिया, जिसे तत्कालीन कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के हस्ताक्षर से अनुमोदित कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल ढिंमर जो के बाल कल्याण समिति रायपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर संविदा मेँ पदस्थ था के द्वारा महिला बाल विकास विभाग रायपुर में काम करते-करते सिंचाई विभाग तिल्दा में भी कलेक्टर दर पर कार्य कर रहा था और एक ही समय दोनों विभागों से वेतन भी प्राप्त कर रहा था की भी संविदा मार्च 2023 तक आगे बढ़ाते हुए पूर्व कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर भुरे के हस्ताक्षर से आदेश जारी करवा दिए। इस केस में बाल कल्याण समिति रायपुर के नोडल अधिकारी संजय निराला एवं एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के अकाउंट देखने वाले लक्ष्मीकांत बरमाल के नाम से शिकायत भी हुयी है।
उक्त केस में शिकायत होने पर अपर कलेक्टर रायपुर बी सी साहू के द्वारा जाँच भी की गई है जिसमें दोषी पाए गए विभागीय लोगों पर आज पर्यंत कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से करीबी संबंध होने के नाते उसका फायदा उठाते हुए शैल ठाकुर ने अपने गबन के केस की फाइल को पूर्व मंत्री के अनुमोदन करा कर विभागीय स्तर पर नस्तीबद्ध करवा दिया है और तो और आज पर्यंत विभाग द्वारा शैल ठाकुर द्वारा गबन की गई राशि की वसूली भी नहीं की गई है।
विवादों के बावजूद रायपुर वापसी की चर्चा
विभाग में शैल ठाकुर को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। उनके रायपुर में पुनः प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में लौटने की चर्चाएं जोरों पर हैं। विभाग में उच्च पदस्थ अधिकारियों की कमी के बीच यह निर्णय सवाल खड़े कर रहा है।
विभाग पर उठे सवाल
महिला एवं बाल विकास विभाग में शैल ठाकुर जैसे अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। क्या विभाग में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे? या इस प्रकार की लापरवाही और विवादों को अनदेखा कर दिया जाएगा?
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य