➡️ विकलांग बुजुर्ग ठण्ड से कापते रोड पर पड़ा था मौके पर पहुंची डायल 112 टीम द्वारा तत्काल पहुंचाया अस्पताल
➡️आम जानता ने किया साधुवाद
➡️ इवेंट क्रमांक- BLS 21-12-24/73(BLS)
➡️ घटना- महाराणा प्रताप चौक बिलासपुर, जिला बिलासपुर
डायल -112, छत्तीसगढ़ में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा की दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में डायल 112 बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई की थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक में एक बुजुर्ग विकलांग व्यक्ति गंभीर हालत में रोड में पड़ा हुआ है जिसपर तत्काल पहुंची ११२ को पूछताछ पर पता चला की बुजुर्ग की एक वर्ष पूर्व ट्रेन दुर्घटना में दोनों पैर कट गए थे जिसे उसके परिजनों द्वारा महाराणा प्रताप चौक में असहाय छोड़ दिया गया था ठंढ से उसकी हालत खराब थी और वो चलने फिरने में भी असमर्थ था जिसे देख कर वृद्धाश्रम के संचालक ने डायल ११२ को काल किया जो सिविल लाइन डायल ११२ टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरक्षक 1312 पुनीत साहू एवं चालक जीतेन्द्र कुमार तत्काल घटना स्थल पहुंकर कॉलर से संपर्क कर उनके सहयोग से वृद्ध को उपचार हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर लेजाकर ईलाज कराया गया।
पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर ने 112 टीम के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया।
बिलासपुर पुलिस ने जनता से की यह अपील
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहना है कि किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य