बिलासपुर संडे मार्केट जो किया बिलासपुर शहर की पहचान बन चुकी है इस संडे मार्केट में खरीदी करने अब दूर-दूर से लोग आने लगे हैं आसपास के लोगों को खरीदी के लिए सन्डे मार्केट का पूरी सप्ताह इंतजार रहता है लेकिन कुछ दिनों पूर्व शहर की बिगड़ी ट्रैफिक समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें सदर बाजार से हटकर नई रीवर व्यू में शिफ्ट कर दिया था। लेकिन आज सुबह जब यह सभी मार्केट लगाने न्यू रिवर व्यू गए तो वहां रिपेयरिंग करें चलने के कारण मार्केट लगाने से मना कर दिया गया जिससे उनके रोजी-रोटी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है और यह सभी मार्केट लगाने के लिए जगह की मांग को लेकर सिम चौक के पास घर में बैठ गए
धरने में बैठने की खबर पाकर तत्काल सिविल लाइन थाना प्रभारी से साहू मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को वस्तु स्त्री से अवगत कराया तब जाकर अधिकारियों के कहने पर इन्हें न्यू रिवर यू के रिपेयरिंग वर्क पूरा होने के वक्त तक फिलहाल के लिए सदर बाजार में दुकान लगाने की इजाजत दी गई है तब जाकर इनका धरना समाप्त हुआ
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786
Average Rating
More Stories
Chhattisgarh : ग्राम सचिव संघ के शासकीय करण की मांग का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन..
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है