The YWN News

The YWN News

CG घोटाला : सनी लियोनी के बाद अब कुवारी लड़कियों को बना दिया “महतारी”, बस्तर में कांग्रेस नेता के कारनामे पर एक्शन में प्रशासन, क्लेक्टर ने कहा जल्द होगा मामला दर्ज

Views: 949
Spread the love
Read Time:3 Minute, 4 Second

बस्तर 24 दिसंबर 2024। पोर्न स्टार सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना का फायदा लेने का मामला अभी शांत भी नही हुआ है, इसी बीच बस्तर में अब कुंवारी लड़कियों ने के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां बस्तर विधायक के प्रतिनिधि ने अपने ही परिवार की तीन अविवाहित युवतियों के नाम महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा है। जिसकी जानकारी सामने आने के बाद कलेक्टर ने तत्काल मामले की जांच का आदेश देते हुए अकाउंट को होल्ड करवा दिया है।

 

गौरतलब है कि बस्तर में पोर्न स्टार सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन का मामला प्रदेश से दूसरे राज्यों तक छाया हुआ है। इस मामले के खुलासे के बाद कांग्रेस सूबे की विष्णुदेव साय सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है। ऐसे में बस्तर में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जिसमें बस्तर विधायक के प्रतिनिधि अपने परिवार में तीन गैर विवाहित लड़कियों के नाम पर शासन की इस योजना का लाभ ले रहे है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला बस्तर के बकावण्ड ब्लॉक के टलनार ग्राम पंचायत का है।

 

 

आरोप है कि यहां कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि ने गलत दस्तावेज लगाकर अपने घर की तीन अविवाहित युवतियों का नाम महतारी वंदन योजना में जुड़वा दिए। इस पूरे प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह है कि इन दस्तावेजों को बिना सत्यापन के ही स्वीकार कर लिया गया और उनके खाते में बकायदा योजना के पैसे आ रहे हैं। मामला उजागर होने के बाद गांव के लोगों ने कलेक्टर से इसकी शिकायत की है।

 

 

इस मामले को लेकर कलेक्टर ने कहा कि टलनार ग्राम पंचायत में महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी की जानकारी सामने आयी है। इसको लेकर एसडीएम को तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं। शिकायत में जिन खाता धारको को अविवाहित बताया गया है, उनके बैंक खातों को भी होल्ड करने का आदेश जारी किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के तहत मिले पैसों की रिकवरी भी की जायेगी।

Mohammad Rajjab Bilaspur 9755114786

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed