The YWN News

The YWN News

*अवैध मादक पदार्थ बिक्री के प्रकरण में फरार आरोपी गनियारी निवासी विनोद वर्मा को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Views: 352
Spread the love
Read Time:4 Minute, 0 Second

*अवैध मादक पदार्थ बिक्री के प्रकरण में फरार आरोपी पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार।*

*उड़िसा के व्यक्ति से गांजा लेकर क्षेत्र में करता था बिक्री।*

*आरोपी अनशि गुप्ता को बिक्री हेतु दिया था गांजा।*

*आरोपी अनिश गुप्ता एवं कु. चन्द्रप्रभा सिदार के कब्जे से पूर्व में 2 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित स्कूटी वाहन जुमला किमती 78000रू. किया गया है जप्त।*

*प्रकरण में आरोपी था फरार, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।*

*नाम आरोपी -*
विनोद वर्मा पिता रज्जू वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी गनियारी थाना कोटा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

*विवरण -*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.01.2025 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर लिंगियाडीह दयालबंद रोड नर्सरी के पास सरकण्डा में एक महिला एवं एक पुरूष स्कूटी के डिक्की में अवैध मादक पदार्थ बिक्री हेतु रखा है, जिसे बिक्री करने दयालबंद ग्राहक के पास जायेंगे, उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश पाण्डे के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर स्कूटी क्रमांक CG 10 BP 9040 में सवार एक महिला एवं एक पुरूष तेजी से दयालबंद की आते हुये मिले जिन्हे रूकवाकर विधिवत् तलाशी लेने पर स्कूटी के डिक्की के अंदर एक थैले के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा जुमला 2 किलो 600 ग्राम किमती 28000रू. का बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर गनियारी कोटा निवासी विनोद कुमार के द्वारा बिक्री हेतु लाकर देना बताये, जिससे विधिवत् कार्यवाही करते हुये मादक पदार्थ गांजा एवं स्कूटी को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, प्रकरण में आरोपी विनोद कुमार वर्मा निवासी गनियारी कोटा का फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 21.01.2025 को सूचना मिला कि आरोपी अपने सकुनत पर आया हुआ है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर रेड कार्यवाही कर आरोपी विनोद वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उड़िसा से गांजा लाकर बिक्री करने के लिए देना बताया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed