The YWN News

The YWN News

लापरवाही या फिर कोई बड़ी साजिश खाद्य विभाग के कस्टडी से 2400 कीलो पनीर ले उड़े चोर

Views: 313
Spread the love
Read Time:1 Minute, 51 Second

Raipur City News : रायपुर। खाद्य विभाग की कस्टडी से लगभग 2400 किलो पनीर चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह पनीर सोमवार को रायपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था, जिसे बाद में खाद्य विभाग के कार्यालय में रखा गया था। सोमवार को पकड़ी गई पनीर की कुल मात्रा 39 बोरी थी, जो खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सुरक्षित रूप से कार्यालय में रखी गई थी।

 

Raipur City News : फूड सेफ्टी अधिकारी एहसान तिग्गा ने बताया कि इस दौरान, भाठागांव में दूसरी कार्रवाई के लिए टीम रवाना हो गई थी, और उसी समय खाद्य विभाग के कार्यालय से 2400 किलो पनीर चोरी हो गया। जांच में यह सामने आया कि पनीर चोरी करने का आरोप सौरभ शर्मा पर है, जो कि खाद्य विभाग के ही कर्मी थे और पहले पनीर की जब्ती में शामिल थे। जब फूड अफसरों ने सौरभ से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनके फोन कॉल का कोई जवाब नहीं मिला।

 

Raipur City News : इस स्थिति को गंभीर मानते हुए खाद्य विभाग ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह घटना लापरवाही का परिणाम है या फिर इसमें कोई बड़ी साजिश छिपी हुई है।

रज्जब खान ( संवाददाता बिलासपुर )

The YWN News पोर्टल Digital भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट्स पाने के लिए जुड़िए हमारे साथ.. 6262580560

You may have missed