The YWN News

The YWN News

Bilaspur : कलेक्टर ने की नगर निगम की समीक्षा, स्वच्छता अभियान चलाने के दिए निर्देश..

Views: 764
Spread the love
Read Time:2 Minute, 32 Second

कलेक्टर ने की नगर निगम की समीक्षा, स्वच्छता अभियान चलाने के दिए निर्देश

The YWN News 

बिलासपुर, 23 जनवरी 2025: कलेक्टर अवनीश शरण ने नगर निगम के कामकाज की समीक्षा करते हुए शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक निर्देश जारी किए। जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, उपायुक्त श्री खजांची कुमार, जोन कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए निगम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों का वेतन हर हाल में महीने की 5 तारीख तक भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जोन कमिश्नर को सुबह 6 से 9 बजे तक सफाई कार्य का निरीक्षण करने को कहा गया।

बैठक में कलेक्टर ने निदान के तहत मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राशन कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को भटकना न पड़े।

शहर में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग प्रभावी ढंग से करने और नालों की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए गए। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। कलेक्टर ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था को भी सुचारू रूप से लागू करने का आदेश दिया।

बैठक में नगर निगम की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शहर को स्वच्छ और सुविधाजनक बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed