कलेक्टर ने की नगर निगम की समीक्षा, स्वच्छता अभियान चलाने के दिए निर्देश
The YWN News
बिलासपुर, 23 जनवरी 2025: कलेक्टर अवनीश शरण ने नगर निगम के कामकाज की समीक्षा करते हुए शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक निर्देश जारी किए। जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, उपायुक्त श्री खजांची कुमार, जोन कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए निगम क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों का वेतन हर हाल में महीने की 5 तारीख तक भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जोन कमिश्नर को सुबह 6 से 9 बजे तक सफाई कार्य का निरीक्षण करने को कहा गया।
बैठक में कलेक्टर ने निदान के तहत मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राशन कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को भटकना न पड़े।
शहर में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग प्रभावी ढंग से करने और नालों की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए गए। मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। कलेक्टर ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था को भी सुचारू रूप से लागू करने का आदेश दिया।
बैठक में नगर निगम की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शहर को स्वच्छ और सुविधाजनक बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य