The YWN News

The YWN News

CG News : मुर्गी से भरे पिकप के ठोकर से युवक का मौके पर ही मौत..

Views: 2017
Spread the love
Read Time:1 Minute, 43 Second

पिकअप ने मारी युवक को ठोकर मौके , पर हुई मौत 

बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम रोहदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक मुर्गी से भरा पिकप ने एक युवक को ठोकर मार मौके से फरार हो गया ठोकर इतनी जोर की थी कि युवक की वही तत्काल मौत हो गई युवा को ठोकर मार कर पिकअप में मुड़ कर नहीं देखा और मौके से फरार हो गया ।

मृतक का नाम मदन सिंह कंवर पिता सोनसाय बताया जा रहा है जो की रोहदी का मूल निवासी है वह सुबह अपने कम से बम्हनीडीह की ओर आ रहा था तभी पीछे से मुर्गी से भरा पिकअप ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर जान चली गई घटना रोहदा के नहर किनारे सारा गांव में रोड पर हुआ ।

इससे पहले भी ठोकर मार कर फरार हुआ था ट्रैक्टर चालक 

बम्हनीडीह से सारागांव में रोड पर आए दिन घटनाएं होती रहती है जिस पर काबू नहीं किया जा रहा सड़क सुनसान होने के नाम से वहां कोई धीमी गति से नहीं चलाते जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं

कुछ दिनों पहले ही एक ट्रैक्टर चालक ने सुबह 4:00 बजे एक युवक को ठोक कर मौके पर फरार हो गया जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी ।

महेंद्र प्रताप कर्ष ( जिला ब्यूरो प्रमुख : जांजगीर-चांपा )

साधना न्यूज़ , दैनिक भास्कार, snn24 न्यूज़, दैनिक दबंग केशरी जैसे प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों में काम करने का अनुभव.. पता : S/O: बद्री प्रसाद कर्ष, १७२(२), स्कूल पारा, लखाली, इलातूरी, लखाली, जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ 495660

You may have missed