पिकअप ने मारी युवक को ठोकर मौके , पर हुई मौत
बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम रोहदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक मुर्गी से भरा पिकप ने एक युवक को ठोकर मार मौके से फरार हो गया ठोकर इतनी जोर की थी कि युवक की वही तत्काल मौत हो गई युवा को ठोकर मार कर पिकअप में मुड़ कर नहीं देखा और मौके से फरार हो गया ।
मृतक का नाम मदन सिंह कंवर पिता सोनसाय बताया जा रहा है जो की रोहदी का मूल निवासी है वह सुबह अपने कम से बम्हनीडीह की ओर आ रहा था तभी पीछे से मुर्गी से भरा पिकअप ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर जान चली गई घटना रोहदा के नहर किनारे सारा गांव में रोड पर हुआ ।
इससे पहले भी ठोकर मार कर फरार हुआ था ट्रैक्टर चालक
बम्हनीडीह से सारागांव में रोड पर आए दिन घटनाएं होती रहती है जिस पर काबू नहीं किया जा रहा सड़क सुनसान होने के नाम से वहां कोई धीमी गति से नहीं चलाते जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं
कुछ दिनों पहले ही एक ट्रैक्टर चालक ने सुबह 4:00 बजे एक युवक को ठोक कर मौके पर फरार हो गया जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी ।
Average Rating
More Stories
मरवाही थाना क्षेत्र की दो अलग अलग हत्या की घटना में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
डीपीएस स्कूल एनटीपीसी में शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन, गरीब बच्चों को किया जा रहा जबरन बाहर!
लगातार पांचवे साल राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न, मा दुर्गा सेवा समिति के सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम है सफल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन