पिकअप ने मारी युवक को ठोकर मौके , पर हुई मौत
बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम रोहदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक मुर्गी से भरा पिकप ने एक युवक को ठोकर मार मौके से फरार हो गया ठोकर इतनी जोर की थी कि युवक की वही तत्काल मौत हो गई युवा को ठोकर मार कर पिकअप में मुड़ कर नहीं देखा और मौके से फरार हो गया ।
मृतक का नाम मदन सिंह कंवर पिता सोनसाय बताया जा रहा है जो की रोहदी का मूल निवासी है वह सुबह अपने कम से बम्हनीडीह की ओर आ रहा था तभी पीछे से मुर्गी से भरा पिकअप ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर जान चली गई घटना रोहदा के नहर किनारे सारा गांव में रोड पर हुआ ।
इससे पहले भी ठोकर मार कर फरार हुआ था ट्रैक्टर चालक
बम्हनीडीह से सारागांव में रोड पर आए दिन घटनाएं होती रहती है जिस पर काबू नहीं किया जा रहा सड़क सुनसान होने के नाम से वहां कोई धीमी गति से नहीं चलाते जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती हैं
कुछ दिनों पहले ही एक ट्रैक्टर चालक ने सुबह 4:00 बजे एक युवक को ठोक कर मौके पर फरार हो गया जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी ।
Average Rating
More Stories
खड़गवां के तीन ग्राम पंचायतों की पुरानी मांग का स्वास्थ्य मंत्री ने किया भूमिपूजन, लगभग 08 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क, पारा और टोला भी साय सरकार में नहीं रहेंगे पहुँचविहीन, प्रधानमंत्री जन मन योजना से हो रहा है काम – श्याम बिहारी जायसवाल
लाल साड़ी, माथे में सिंदूर और हाथ में तिरंगा लेकर सैकड़ों महिलाओं ने निकली सिंदूर यात्रा, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष यात्रा में हुई शामिल
ट्रेडिंग के नाम पर पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता पुत्र के खिलाफ शिकायत…