The YWN News

The YWN News

मुंगेली पहुचे छत्तीसगढ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने ली कांग्रेस संगठन की बैठक

Views: 197
Spread the love
Read Time:8 Minute, 28 Second

मुंगेली पहुचे छत्तीसगढ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने ली कांग्रेस संगठन की बैठक

मुंगेली – 20 मार्च को कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ मुंगेली जिले के प्रवास पर रहें । जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व मे सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुष्पहर से उनका भव्य स्वागत किया ।

सह प्रभारी के स्वागत के लिए जगह जगह मंच बनाया गया था । अपने बीच कांग्रेस सह प्रभारी को पाकर कार्यकर्ताओं में भी जोश और उत्साह नजर आया । सह प्रभारी ने इस दौरान उन्होने संगठन की मजबूती एवं एकजूटता पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा ।

गौरतलब हो कि नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत ने जहां कांग्रेस की एक जुटा और संगठन की मजबूती को बया किया। जिलाध्यक्ष नियुक्ति के बाद होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पूर्व भी संगठन की मजबूती और पदाधिकारियों की निष्क्रियता को लेकर जिलाध्यक्ष ने पहले ही कडाई बरतने के संकेत दिया था जिसको लेकर संगठन की इस बैठक और महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कार्यक्रम को संबंधित करते हुए कहा :

हमारे मुखिया का निर्देश है कि 2025 में हमको हर वर्ग तक पहुचना है। उन्होने कहा कि जल्द ही जिला स्तर पर ब्लाक स्तर पर बुथ स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही मंडलो में नियुक्ति का नया अध्याय जोडा जायेगा । जिस पदाधिकारी को जो जिम्मेदारी प्रदान की जायेगी, उसका निर्वहन करना पडेगा ।

कांग्रेस की नितियों को जन जन तक पहुचना है, हर वर्ग के लोगो को महिलाओं को युवाओं को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराना ही इस बैठक का उदेश्य है। ताकि संगठन में मजबूती आये। आने वाले समय में कांग्रेस संगठन मजबूत बने, और प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता वापस आये ।

जिला संगठन प्रभारी आलोक सिंह ने कहा कि नगरपालिका मे कांग्रेस का अध्यक्ष बना ये गौरव कि बात है आज हमारे बीच छत्तीसगढ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ हमारे बीच मौजूद है। जिनका संगठन में कार्य करने का काफी लंबा अनुभव है। जिसका लाभ जिले को भी मिलेगा ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि सह प्रभारी के इस दौरे से संगठन में नया जोश आया है। हमारे कार्यकर्ता एक जूट होकर कार्य करेगे, इस विस्तारित बैठक का मुख्य उदेश्य जिला ब्लाक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाना है,, ताकि सभी कांग्रेसी एक जुट होकर कार्य करे, और हमारे मुखिया राहुल गांधी की मंशा को जन जन तक पहुचाये। संगठन में अनुशासन हिनता को को लेकर कडे शब्दो में कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासन हिनता बर्दास्त नही की जायेगी ।

पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते ने कहा :  छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी की उपस्थिति मे आज विस्तारित बैठक रखा गया है,, सभी कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुए कहा कि एकजुटता अतिआवश्यक है,, एक सक्रिय विपक्ष की भूमिका के लिए एकजुटता जरूरी है।

पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता शेर के समान है कार्यकर्त्ता ही पार्टी की रीड है,, एकजुटता ही कांग्रेस की नीव है,,

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजीत बनर्जी ने कहा कि 2025 कांग्रेस को समर्पित है,, हरवर्ग तक पहुँचे का समय है बूथ मुहल्ला ब्लाक जिला स्तर के सभी कार्यकर्ताओ को संगठित करने का समय है,, उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए हर कार्यकर्त्ता का आभार व्यक्त किया ।

पूर्व विधायक प्रत्याशी थानेश्वर साहू ने विस्तारित बैठक मे पधारे कांग्रेस के सह प्रभारी एवं कार्यकर्ता का स्वागत किया,, उन्होंने कहा कि बीते चुनाव मे सभी कार्यकर्त्ता ने मेहनत किया,, हमें हताश होने कि जरूरत नहीं,, आज की बैठक ने एक नया जोश भरा है,, हम एकजुटता होकर काम करेंगे.

सेवादल के अध्यक्ष दिलीप बंजारा ने कहा कि यह बैठक कई मायनो में महत्वपूर्ण है हर कार्यकर्ताओ का सम्मान और एकजुटता इस बैठक का उदेश्य है श्री जांगिड़ को संगठन का लम्बा अनुभव है जिसका सभी कार्यकर्त्ता को लाभ मिलेगा।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि जिला स्तरीय बैठक का मुख्य उदेश्य संगठन को मजबूत करना है,, एक बेहतर विपक्ष कि भूमिका मे एकजुटता नितांत आवश्यक है।

पूर्व मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्ष्त्रिय ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि कांग्रेस सह प्रभारी हमारे बीच उपस्थित है,, संगठन मे एक जुटता बनाने का उनका लम्बा अनुभव है,,

जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी कांत भास्कर ने कहा कि कार्यकर्त्ता का सम्मान ही पार्टी का सम्मान है, नाम के पीछे भागने वाले नही कार्य करने वाले कार्यर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाये, निश्चित ही आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जिसका श्रेय कार्यकर्ताओं को ही मिलना चाहिए ।

जहाँ जगह हुआ स्वागत दौर – कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ मुंगेली प्रवास के दौरान जगह जगह भव्य स्वागत किया गया,, सर्व प्रथम कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे संजीत बनर्जी ने पड़रभठा मे पुष्प हार एवं गुलदस्ता से उनका स्वागत किया,,

इस दौरा बडी संख्या मे काग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे,, उसके उपरांत लाइफ लाइन हॉस्पिटल के निकट जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ स्वागत किया,, तदपश्चात आदर्श कृषि मंडी उपज मंडी के पास अभिलाष सिंह के नेतृत्व मे पुष्पहार से उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सरगांव पथरिया लोरमी डिंडौरी जरहागांव बरेला मुंगेली के कांग्रेसी कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद रहें। शहर कांग्र्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने मंच संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed