रायपुर -क्रेडा विभाग के माध्यम से विभिन्न जिलों में सोलर पेयजल पम्पों की स्थापना का कार्य कराया गया है। निविदा द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश व मांपदण्ड अनुसार संयंत्र स्थापना के साथ 05 वर्ष की निःशर्त वॉरण्टी शामिल होती है। इस अवधि में संयंत्रों में खराबी आने पर इकाईयों द्वारा जल्द-से-जल्द सुधार कार्य किये जाने का प्रावधान है,पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने भी विभागीय बैठक में भी क्रेडा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था के समयावधि में एजेंसी कार्य पुर्ण करे इसका भी ध्यान दिया जाना चाहिए जिसके तहत् क्रेडा सीईओ श्री राजेश सिंह राणा के तत्काल निर्देश पर योजनांतर्गत कार्यरत् 04 इकाईयों मेसर्स रेडसन सोलर एनर्जी प्रा.लि., मेसर्स नव्या टेक्नोलॉजी रिन्यूवेबल्स प्रा. लि., मेसर्स मीरा एण्ड सिको पम्प्स प्रा. लि. एवं मेसर्स वारी एनर्जिस लि. के द्वारा कुल 06 स्थलों पर समय सीमा में सुधार कार्य न किये जाने पर क्रेडा में इनकी जमा सुरक्षा निधि से कुल राशि रू.5,56,417/- की कटौती कर सुधार कार्य कर संयंत्र कार्यशील कराया गया।
इसी प्रकार क्रमशः 02 इकाईयां मेसर्स अग्नि पॉवर एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा.लि. एवं मेसर्स नव्या टेक्नोलॉजी रिन्यूवेबल्स प्रा.लि. के द्वारा समय-सीमा में सोलर पॉवर प्लांट के सुधार हेतु उपयोग होने वाले इन्वर्टर एवं बैटरी प्रदाय न किये जाने पर पेनॉल्टी अधिरोपित की गयी, जिससे इन्वर्टर एवं बैटरी क्रय कर संयंत्र कार्यशील कराया जावेगा।
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य