Coal Scam and Money Laundering : MLA Devendra Yadav जायेंगे जेल ? ( Video )
* पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गरीबी बताए जाते हैं विधायक यादव
* हाई कोर्ट से भी झटका…??
* करोड़ों रुपए का हाई प्रोफाइल है छत्तीसगढ़ कोल घोटाला अधिकारी भी हैं जेल में… Video
Coal Scam and Money Laundering : कोल स्कैम और मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी भिलाई के विधायक की जमानत खारिज हो गई है।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल घोटाले मामले में ईडी ने भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पर छापा मार कारवाही की थी जिसके बाद उन्हें इस मामले में आरोपी बनाया था और ईडी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कराई थी जिसके बाद देवेंद्र यादव ने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी और हाई कोर्ट में इसकी सुनवाई जस्टिस एन के वयास की बेंच में हुई जहां उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया
विधायक यादव ने कोर्ट में चुनौती देते हुए कहा था कि इस तरह की कारवाही से पहले सुरक्षा सचिव को जानकारी देनी होती है इसके बाद ही इस तरह की कारवाही की जाती है यही नहीं उन्होंने ने दलील देते हुए कहा था कि उनको अग्रिम जमानत दी जाए लेकिन उनकी अग्रिम जमानत हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है अब कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.इससे पहले विधायक यादव ने रायपुर के स्पेशल कोर्ट में भी अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी जिसे पूर्व में ही खारिज कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी और इस याचिका को पुनः फिर से एक बार खारिज कर दिया गया है
इससे पहले ईडी ने समन भेजकर देवेंद्र यादव को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था जहां उनसे पूछताछ की गई थी और उससे पहले उनके घर पर भी छापे मार कारवाही ईडी ने की थी जहां पूरे दस्तावेजों को खंगाला गया था कई दिनों से वहां ईडी की कारवाही लगातार चल रही थी उस वक्त उन्होंने यह भी ईडी के ऊपर आरोप लगाया था कि केंद्र के बीजेपी सरकार के दबाव मे उनको परेशान किया जा रहा है.
अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर आगे क्या कुछ निकल कर सामने आता है और क्या कारवाही होती है छत्तीसगढ़ में हुए कोल घोटाले को लेकर केआप क्या सोचते हैं कमेंट करके जरूर बतायें
Average Rating
More Stories
CG News : बाइक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक निलंबित
नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने कलेक्टर महोदय, जिला एमसीबी को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगरपालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगरपालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है
कही गाय भी विलुप्तता की श्रेणी में ना हो जाय शामिल, हर घर में हो एक देशी गाय – विधायक… श्री हरि गौशाला धनपुर में 300 उत्पाद तैयार करने विचार विमर्श संगोष्ठी का आयोजन संपन्न, जैविक खेती, गौमूत्र और गोबर से उत्पाद तथा किसानों को मिले प्रशिक्षण, गौशाला का मूल उद्देश्य