The YWN News

The YWN News

सुनील दत्त मिश्रा द्वारा निर्मित टेली फिल्म भले दिनों की बात के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे

Views: 277
Spread the love
Read Time:2 Minute, 18 Second

बिलासपुर : में सूर्योदय प्रोडक्शन की फिल्म भले दिनों की बात का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम रखा गया इस दौरान बिलासपुर फिल्म जगत के बहुत से कलाकार एवं फिल्म में काम करने वाले कलाकार उपस्थित रहे इस फिल्म के निर्माता सुनील दत्त मिश्रा है जिन्होंने एक बहुत ही सुंदर विषय पर यह फिल्म बनाई है और इस फिल्म को देखने के बाद आपको छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े सभी पहलू नजर आएंगे.

इस ट्रेलर लॉन्च में अभिनेता अखिलेश पांडे भी पहुंचे और उन्होंने सुनील दत्त मिश्रा के प्रयासों की सराहना की इस संदर्भ में जब हमने उनसे बात किया तब उन्होंने बताया कि फिल्म बनाना अपने आप में बहुत कठिन काम है और सुनील दत्त मिश्र ने इस फिल्म को बड़ी शिद्दत से बनाया है और सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया है

इस दौरान भूतपूर्व महापौर किशोर राय भूतपूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेई, बीके पांडे जेठू साहू अखिलेश पांडे,रश्मिलता मिश्रा अजय शर्मा मोना आनंद चंद्र साहू सुनील सागर शशिकांत कौशिक संगीता सरकार सोहनलाल वर्मा परमानंद वैष्णव सन्निधि राव अमृतेश मिश्रा सोनू महंत मनीष भटेजा उत्कर्ष दुबे राजेश सोनार उषा किरण बाजपेई जावेद अली नरेंद्र सिंह चंदेल जितेंद्र राजा समीर शुक्ला सरस्वती सोनार मनोज दीवर राजू अग्रवाल जय बघेल आकाश दास शुभम मलिक आदि उपस्थित रहे.

 

 

 

The YWN News

भारत सरकार से पंजीकृत (UDYAM-CG-02-0005003) एक प्रतिष्ठित न्यूज़ वेबसाइट और यूट्यूब चैनल है, जो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और देश-दुनिया की ताजा खबरें आपके सामने लाता है। हमारा उद्देश्य है जनपक्षीय और ईमानदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना।

You may have missed