The YWN News

The YWN News

ना रोजगार ,ना 500 रू का गैस छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट भाजपा के चुनावी जुमलों की तरह घोर निराशाजनक : डॉ. उज्वला

Views: 563
Spread the love
Read Time:2 Minute, 20 Second

ना रोजगार ,ना 500 रू का गैस छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट भाजपा के चुनावी जुमलों की तरह घोर निराशाजनक : डॉ. उज्वला

 

बिलासपुर । विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट (Budget 2024) शुक्रवार सदन में पेश किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना बजट पेश किया। साय सरकार का यह पहला बजट 1.47 लाख करोड़ का बजट है। अब इस बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे छत्तीसगढ़ की दिशा और दशा तय करने वाला बताया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने इसे ख्याली पुलाव की तरह बताया।

आप ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी आम आदमी पार्टी बिलासपुर की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ उज्वला कराड़े ने कहा कि यह घोर निराशाजनक बजट है। ना इसमें युवाओं के रोजगार के संदर्भ में कोई योजना है और ना ही महंगाई से निपटने कोई ठोस रणनीति बनाई है। एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा था, लेकिन बजट में नई नौकरियों के लिए कोई प्रावधान नहीं हैं, उल्टे बेरोजगारी भत्ता की राशि खा गए। कालेज जाने वाले छात्रों को यात्रा भत्ता देने का वादा भाजपा ने किया था,

जिसके लिए कोई बजट प्रावधान नहीं है। 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाले भाजपाई गैस सब्सिडी के लिए एक रुपए का भी बजट प्रावधान नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि बजट एक साल के लिए होता है, लेकिन झांसा 2047 तक का? छत्तीसगढ़ में प्रस्तुत आज का बजट अभिभाषण पूरी तरह से भाजपा के चुनावी जुमलों की तरह ही था। बजट में केवल झूठ और लाग लपेट नजर आ रहा है

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed