The YWN News

The YWN News

CG Budget: रायपुर सिटी में चलेंगी ई-बस, WiFi से लैस होंगे गांव, संभाग में नए कॉलेज, स्मार्ट सिटी जानें बजट में और क्या मिला आम आदमी को

Raipur Chhattisgarh news Today

Raipur city Photo

Views: 549
Spread the love
Read Time:6 Minute, 57 Second

CG Budget: रायपुर सिटी में चलेंगी ई-बस, WiFi से लैस होंगे गांव, संभाग में नए कॉलेज, स्मार्ट सिटी जानें बजट में और क्या मिला आम आदमी को..

रायपुर। CG Budget: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के पहले बजट में रायपुर संभाग को कई बड़ी सौगातें मिली हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में नवा रायपुर में स्मार्ट शहर, कॉलेज शुरू करने और महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद में अस्पतालों की सुविधाओं के विस्तार से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की गई है।

CG Budget: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में गांवों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने और वाई-फाई की सुविधा देने की बात कही है। इसके अलावा किसान, खेल और युवा, आम आदमी को सुविधा, शहरी विकास, हायर एजुकेशन और स्वास्थ्य सुविधाओं को लिए राशि स्वीकृति की गई है।

 

CG Budget: किसान के लिए मछली पालन

• महासमुंद जिले में नई हेचरी बनेगी। इससे मछली पालन करने वाले किसानों को फायदा होगा।

 

• सक्ती, राजनांदगांव, मनेंद्रगढ़ और जशपुर जिले में भी बनाया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ का प्रावधान है।

ना रोजगार ,ना 500 रू का गैस छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट भाजपा के चुनावी जुमलों की तरह घोर निराशाजनक : डॉ. उज्वला

CG Budget: खेल और युवा

• बलौदाबाजार जिले में इनडोर स्टेडियम कॉम्प्लेक्स बनेगा। इसके लिए 4 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

• रायपुर में इसी साल छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थान शुरू किए जाएंगे।

•आईआईटी के तर्ज पर यह टेक्निकल इंस्टिट्यूट होंगे, जो युवाओं को एजुकेट करेंगे और रोजगार देने में सहायक होंगे

CG Budget: आम आदमी को सुविधा

• रायपुर में राजस्व मामलों के जल्द निपटारे के लिए तहसीलदार और नायब तहसीलदार के अतिरिक्त न्यायालय बनाए जाएंगे।

 

• यूथ को रोजगार भी मिलेगा, क्योंकि इसके लिए तहसीलदार के 30 और नायब तहसीलदार के 15 पद भरे जाएंगे। युवाओं को अफसर बनने का मौका मिलेगा।

 

• महासमुंद जिले में परिवार न्यायालय भवन बनाए जाने का प्रावधान किया गया है। रायपुर में सड़कों पर ई-बस चलेंगी। इसके लिए सरकार ने प्रदेश में कुल 103 करोड़ का प्रावधान किया है।

CG Budget: शहरी विकास

• रायपुर और बिलासपुर में स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

• नया रायपुर अटल नगर में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के लिए 206 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसे नया रायपुर में आम लोगों की सुविधा से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जाएंगे।

CG Budget: नया रायपुर का कायाकल्प...

•नया रायपुर अटल नगर में केंद्रीय विद्यालय बनेगा।

• मेडिकल हब और आंतरिक मार्गों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

• अटल नगर में नया म्यूजिक कॉलेज खोला जाएगा।

•अभनपुर में एक सरकारी कॉलेज भी शुरू किया जाएगा। इसके लिए दो करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

•अटल नगर में लाइवलीहुड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत होगी। इसके लिए एक करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

•यहां पर स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए इस केंद्र में युवाओं को खास मदद मिलेगी।

ना रोजगार ,ना 500 रू का गैस छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट भाजपा के चुनावी जुमलों की तरह घोर निराशाजनक : डॉ. उज्वला

CG Budget: पर्यटन

• रायपुर संभाग में आने वाले बारनवापारा अभ्यारण में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

CG Budget: हायर एजुकेशन

• रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में स्टार्टअप इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी विकसित की जाएगी।

• इसके लिए 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी यूनिवर्सिटी में करियर ओरिएंटेड कोर्स शुरू की जाने की तैयारी है।

• गरियाबंद जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शुरू किया जाएगा। यहां शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी स्पेशल ट्रेनिंग युवाओं को दी जाएगी।

• रायपुर में साइंस सिटी शुरू की जाएगी। यहां आम जनता और साइंस में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स पहुंचेंगे। इसके लिए 34 करोड़ 90 लख रुपए खर्च किए जाएंगे।

ना रोजगार ,ना 500 रू का गैस छत्तीसगढ़ सरकार का पहला बजट भाजपा के चुनावी जुमलों की तरह घोर निराशाजनक : डॉ. उज्वला

CG Budget: स्वास्थ्य सुविधाएं

• रायपुर के मेडिकल कॉलेज में 1200 बिस्तर के अस्पताल का डेवलपमेंट किया जाएगा। इसके लिए 776 करोड़ की लागत से 700 बिस्तर के हॉस्पिटल बिल्डिंग तैयार की जाएगी।

• गरियाबंद जिले में जिला चिकित्सालय को आदर्श जिला चिकित्सालय बनाने पर काम किया जाएगा। इसमें कुछ

अन्य जिले भी शामिल है। इस योजना में 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

• रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और फिजियोथेरेपी कॉलेज रायपुर में हॉस्टल बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

• धमतरी जिले में सिविल अस्पताल कुरूद में 50 बिस्तर के अस्पताल को 100 बिस्तर के अस्पताल में विकसित किया जाएगा।

• सरकार 6 आयुर्वेद औषधालय बनाने जा रही है। इनमें से एक रायपुर जिले के सेमरिया में दूसरा सुपेबेड़ा जिला गरियाबंद में शुरू किया जाएगा

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed