कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव मे आज़ाद युवा संगठन की बैठक संपन्न…
Bilaspur Chhattisgarh : कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में पंचायत की मूलभूत सुविधाएं पर चर्चा करते हुए सी सी रोड़, हैंड पम्प, नाली निर्माण आदि विषय पर चर्चा की गई एवं जल्द ही समस्या का निराकरण की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की बात कही गई।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक क़ुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष, रमा बाई उईके, पुनि बाई गोड बीजमत बाई गोड, साहिन् बाई श्याम, श्यामकली गोंड, दुखनि बाई गोंड, अंजोरा बाई श्याम, सावित्री बाई गोंड, अंजलि बाई श्याम, सोनमती बाई श्याम, मिनाक्षी बाई गोंड, मिथला बाई श्याम, कांन्ति बाई गोंड, मंजुलता बाई गोंड, अनारकली बाई गोंड, कालीनदरी बाई पोर्ती, हिरालाल श्याम राम प्रसाद गोंड, बिसाहिन् बाई पेंद्रो, बिरस्पति बाई गोंड, पंचकुँवर गोंड आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
Average Rating
More Stories
बिलासपुर : कमीशन के दम पर चल रहा ‘चावल कन्वर्जन’ खेल! मिलर्स से 107 रुपए प्रति क्विंटल की अवैध वसूली का आरोप..
Chhattisgarh : अब कैसे उठेगी डोली, इस आग ने पिता के अरमान राख किए….
बीएससी नर्सिंग में प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन