“ए सजनी” छत्तीसगढ़ी फिल्म 23 फरवरी को होगी रिलीज,छत्तीसगढ़ी बोली भाखा को करेगी प्रोत्साहित
उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के हसीन वादियों में फिल्म की गई पूरी।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म “ए सजनी” 23 फरवरी को बिलासपुर रायपुर सहित आसपास के कई जिलों में एक साथ प्रसारित होने जा रही है। यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है, जिसमें मां और बेटे पर आधारित इस फिल्म में रोमांस, एक्शन,ड्रामा,कॉमेडी और मसाला मूवी है। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म कलाकार मन साहू और उनकी टीम ने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़,उड़ीसा की हसीन वादियों में फिल्माई गई है।
इस फिल्म के दो गाने दार्जिलिंग में शूट किए गए हैं। फिल्म के गानों को अपने सुमधुर आवाज में सजाया है,अनुराग शर्मा, टिकेश साहू, लिक्कू पटेल, अनुपमा मिश्रा, चंपा निषाद, सुमन साहू ने।यह फिल्म छत्तीसगढ़ी बोली और भाखा को प्रोत्साहन की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगी।
फिल्म की पूरी यूनिट ने आम दर्शकों से फिल्मों को अपना सहयोग और प्रेम देने की अपील की है। फिल्म के अभिनेता मन साहू,अभिनेत्री हेमा शुक्ला, दीपा महंत,पूजा साहू, पूजा शुक्ला, फिल्म के डायरेक्टर है प्रकाश सिंह, निर्मात्री पूर्णिमा साहू, सह निर्माता श्याम केशरवानी, चंद्रशेखर साहू, हेम कुमार देवांगन, डुमन साहू,सह कलाकार के रूप में नवीन चंदन,सरोज जगत और इस फिल्म को सहयोग भोजराम रावत एवं नरेंद्र देवांगन का मिला हैं।
फिल्म की एडिटिंग बिलासपुर के SD Production Studio में किया गया है फिल्म के एडिटिंग में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध एडिटर सतीश साहू ने अपने हुनर का जादू दिखाया है, जो दर्शकों का दिल जीत लेगा…
[…] “ए सजनी” छत्तीसगढ़ी फिल्म 23 फरवरी क… […]