The YWN News

The YWN News

जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 08 चकरभट्ठा से जनपद सदस्य पद हेतु चुनावी समर में श्रीमती चितरेखा समारू भास्कर

Views: 1532
Spread the love
Read Time:2 Minute, 36 Second

जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 08 चकरभट्ठा से जनपद सदस्य पद हेतु चुनावी समर में श्रीमती चितरेखा समारू भास्कर

मुंगेली छत्तीसगढ़ : जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 08 चकरभट्ठा में आगामी 17 फरवरी 2025 (सोमवार) को जनपद सदस्य पद हेतु मतदान संपन्न होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण चुनाव में श्रीमती चितरेखा समारू भास्कर (लिलवापारा वाले) जनपद सदस्य पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं।

विकास और समरसता की पक्षधर उम्मीदवार

श्रीमती चितरेखा समारू भास्कर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली, संघर्षशील, तर्कशील, शिक्षित, सरल एवं मृदुभाषी उम्मीदवार हैं। वे संतों, गुरुओं और महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए सभी जाति, धर्म और संप्रदायों का सम्मान करती हैं। उनके चुनावी एजेंडे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है, जिससे प्रत्येक नागरिक को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल सके।

चुनाव चिन्ह – ब्लैकबोर्ड छाप

श्रीमती चितरेखा समारू भास्कर ब्लैकबोर्ड छाप चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में हैं। यह चिन्ह शिक्षा और जागरूकता का प्रतीक है, जो उनके विजन को दर्शाता है। उनका मानना है कि शिक्षा, बुनियादी सुविधाओं, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय विकास पर ध्यान केंद्रित कर क्षेत्र को समृद्ध बनाया जा सकता है।

जनता से अपील – सही उम्मीदवार को दें अपना समर्थन

जनता से अपील की जाती है कि वे 17 फरवरी 2025 (सोमवार) को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर श्रीमती चितरेखा समारू भास्कर को भारी मतों से विजयी बनाएं। उनके समर्थन में अधिक से अधिक मतदान कर क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं।

“आपका एक वोट क्षेत्र के विकास में भागीदार बनेगा!”

 

मनमोहन पात्रे संपादक The YWN News

2017 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, दैनिक अखबार, सेटेलाइट न्यूज़ चैनल, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका में कार्य करने का अनुभव B. Sc. Mathematics व पत्रकारिता में BJMC कि डिग्री। Journalist Manmohan Patre Chhattisgarh

You may have missed